दिल्ली मरकज से लौटा नवादा का जमाती पॉजिटिव
बुधवार को जांच में एक पॉजिटिव मिला था। पॉजिटिव पाया गया मरीज नवादा का रहने वाला है और उसका कनेक्शन तब्लीगी जमात से बताया जा रहा है। अब उसकी पूरी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। फिलहाल जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग ने मरीज के पूरे परिवार को क्वारैंटाइन कर दिया है। उसके मुहल्ले को भी पूरी तरह सील किया जा रहा है। नवादा शहर के पार नवादा इलाके का रहने वाला 38 वर्षीय शख्स हाल ही में मरकज से लौटा था।
दिल्ली मरकज से लौटा नवादा का जमाती पॉजिटिव