सेंधवा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हो गई है। अमन नगर में कोरोना पॉजिटिव 3 मरीज मिलने के बाद सैंपल इंदौर भेजे गए थे। इनमें से बुधवार को 9 कोरोना पॉजिटिव मिले। 8 खलवाड़ी मोहल्ला क्षेत्र के हैं जबकि एक स्वास्थ्य कर्मचारी है। इससे अस्पताल के कर्मचारी भी चिंतित हैं। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वे पहले से ही निजी अस्पताल में क्वारेंटाइन हैं। वहीं खंडवा में एक मरीज मिलने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है।
विदिशा में कोरोना पाजिटिव मिली बालिका, रायसेन में भी एक मरीज
गंजबासौदा की मकबरा मस्जिद के पास रहने वाली 8 साल की बालिका बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मिली है। यह बालिका भी जमातियों के संपर्क में आई थी। 22 मार्च को दिल्ली से आई 10 लोगों की जमात इसी परिवार में रुकी थी। इससे पहले सिरोंज में कोरोना का पहला मरीज मिला था। वहीं रायसेन के वार्ड 7 में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई। इसके बाद कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने नगर में कर्फ्यू घोषित कर दिया है।